देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,126 नए केस, 266 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले

Lowest daily cases of Covid-19 in the last 266 days in the country देश में पिछले 266 दिन में कोविड-19 के सबसे कम दैनिक मामले

  •  
  • Publish Date - November 9, 2021 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,126 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,77,113 हो गए। ये पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है।

पढ़ें- छठ महापर्व पर 10 को सार्वजनिक अवकाश घोषित.. यहां के लिए सीएम ने किया ऐलान

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 332 और लोगों की मौत के बाद, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई।

पढ़ें- पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को पद्मश्री सम्मान, सीएम बघेल ने डॉ. बारले को फोन कर दी बधाई

देश में लगातार 32 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,40,638 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है।

पढ़ें- शिक्षकों को सौगात, अब 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ मिलेगा वेतन.. वित्त विभाग ने दी मंजूरी 

आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। दैनिक संक्रमण दर 0.93 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत है, जो पिछले 46 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है।

पढ़ें- 11 नवंबर को एसपी ऑफिस में लगेगा जनदर्शन, 5 जिलों की जनता की सुनी जाएंगी समस्याएं

अभी तक कुल 3,37,75,086 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 109.08 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।