Love Jihad: लव जिहाद आज देश भर में एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं। दूसरे धर्म के लड़के गलत पहचान बना कर दूसरे धर्म की लड़कियों के साथ अवैध संबन्ध बनाते हैं। जो बाद में लड़किया केस लड़ते और न्याय की गुहार लगाते नजर आती हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया हैं। जहां एक युवती के साथ एख मुस्लिम सख्स ने हिंदू पहचान बना कर प्रेंम संबंध बनाए बाद में शारीरिक संबंध के लिए विवश भी किया। लेकिन जब पहचान सामने आई तो शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन और जान से मारने का हवाला देने लगा।
Love Jihad सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि युवती पास के एक वकील के साथ बैठी रो रही हैं। जहां वे कह रही हैं कि प्रेम प्रसंग करने से पहले युवक ने राजू यादव नाम से अपनी पहचान बनाई थी। बाद में युवती को शादी के लिए घर्मपरिवर्तन के लिए जबरदस्ती की गई। युवति ने जब इस बात का विरोध किया तो उन्होन कमरे में बंद कर युवति का कई बार रेप किया हैं।
रेप करने के बाद युवति ने जब इस बारे में कानूनी कार्यवाई करने की बात कही तो आरोपियों ने जान से मारने और परिवार वालों के नुकसान पहुचाने की धमकी दी हैं। महिला युवति की तात्कालिक उपस्थिति छत्तीसगढ़ की अनुमानित की जा रही हैं।
it’s very Shameless for all Hindus
“Wakeup Hindu Girls” Understand the difference between #lovejihaad & true love.
BAN Conversion #Love_Dhoka #urfijaved #CirkusThisXMAS #हिन्दू_धर्म_महान #TejRan pic.twitter.com/Z7um6hE853— NEELAM CHOUDHARY (@NEELAM_CH92) November 28, 2022
वीडियो देखने के बाद हमे ये पता चलता हैं कि महिला कोर्ट में बैठी हैं जहां महिला वकील भी साथ में बैठी हुई हैं। वीडियो में मीडिया को बताते हुए महिला ने कहा कि मुझे किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं करनी हैं, वे लोग मुझे मार देंगे, वो लोग मेर परिवार वालों को मारने की धमकी भी दे चुके हैं।
वायरल हो रहे वीडियो को नीलम चौधरी
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago