प्रयागराज: प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर पूरे भारत में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले एक महीने से प्याज की बढ़ी कीमतों से लोगों ने प्याज खाना कम कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि लोग प्याज की ट्रकों को लूटने और किसानों के खेतों से प्याज चुराने लगे हैं। बता दें भारतीय बाजारों में प्याज 100 से 150 किलो की दर से बेची जा रही है।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के जहानाबाद से हथियारबंद बदमाशों ने प्याज से भरे एक ट्रक को लूट लिया है। इस दौरान बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बना लिया था। बताया जा रहा है कि बदमाशों ट्रक से 102 बोरी प्याज लूटकर फरार हो गए। घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे।
Read More: महापौर के अभिनंदन समारोह के दौरान मची भगदड़, समर्थकों ने एक युवक पर जमकर बरसाए लात घूंसे
इससे पहले 6 दिसंबर को भी इसी तर्ज पर कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में लुटेरे एक वाहन से 64 बोरी यानी करीब 1920 किलोग्राम लहसुन लूट लिए थे। इस मामले की प्राथमिकी कुदरा थाने में दर्ज कराई गई थी, परंतु अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।