नई दिल्ली। मानसून सत्र में आज OBC वर्ग को लेकर मोदी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। सरकार आज राज्यों को ओबीसी सूची बनाने का अधिकार देने वाला 127वां संविधान संशोधन विधेयक पेश करेगी। बात दें कि हाल ही में मोदी कैबिनेट की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी मिली है। वहीं आज लोकसभा में यह बिल पेश होगा।
Read More News: पाकिस्तान में बम धमाका, दो पुलिसकर्मियों की मौत, 12 से ज्यादा घायल
बता दें कि 127वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने में ज्यादा अड़चन नहीं आएगी। क्योंकि कोई राजनीतिक दल आरक्षण संबंधी विधेयक का विरोध अभी तक नहीं किया है। इस विधेयक के पारित होने के बाद राज्यों को अपनी ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार होगा।
Read More News: दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे किडनी की बीमारी से
वहीं आज संसद से संविधान के अनुच्छेद 342-ए और 366(26)-सी के संशोधन पर मुहर लगाने बाद राज्यों के पास फिर से ओबीसी सूची (OBC) में जातियों को अधिसूचित करने का अधिकार होगा।