Loksabha Chunav Survey 2024

Loksabha Chunav 2024: लगातार तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार! लग गई मुहर; जानें कितनी मिल सकती हैं सीटें?

Loksabha Chunav Survey 2024 : सर्वे के अनुसार, एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य के खाते में 92 सीटें जाने की संभावना है। वोट फीसदी की बात करें तो एनडीए को 42 फीसदी वोट मिल सकता है

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2023 / 10:38 AM IST
,
Published Date: February 19, 2023 10:33 am IST

Loksabha Chunav Survey 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग 15 महीने का वक्त बचा है। इस बीच कांग्रेस, बीजेपी समेत कई दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की बात करें या फिर विपक्ष की नई रणनीति की।

बीजेपी ने उन सीटों के लिए खास रणनीति बना रही है, जहां पर वह कम परफार्म कर पायी थी। इस बीच, एक सर्वे सामने आया है, जिससे एक तस्वीर सामने आ रही है कि यदि आज चुनाव होते हैं तो देश में किसकी सरकार।

बता दें कि इंडिया टुडे और सी वोटर’ का एक सर्वे पिछले महीने किया गया था और इसमें एक बार फिर से एनडीए सरकार बनती दिख रही है। यानी कि लगातार तीसरी बार मोदी पीएम बन सकते हैं।

यूपीए-एनडीए को कितनी सीटें?

इस सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि यदि आज चुनाव होते हैं तो आप किसे वोट करेंगे। इसका जो नतीजा निकला उससे एक बार फिर से एनडीए सरकार बनने के संकेत दिखाई मिल रहे हैं।

सर्वे के अनुसार, एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य के खाते में 92 सीटें जाने की संभावना है। वोट फीसदी की बात करें तो एनडीए को 42 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि यूपीए को 29 और अन्य के खाते में 28 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

Loksabha Chunav Survey 2024

कांग्रेस में कौन सर्वश्रेष्ट?

वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को लेकर भी लोगों से सवाल किया गया। जब पूछा गया कि कांग्रेस में कौन सुधार ला सकता है तो 26 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया, जबकि दूसरे नंबर पर सचिन पायलट रहे। उन्हें 16 फीसदी वोट मिले।

तीसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 12 फीसदी और चौथे नंबर पर प्रियंका गांधी आठ फीसदी के साथ रहीं। वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मात्र तीन फीसदी लोगों ने समर्थन दिया।

छह महीने में बढ़ीं यूपीए की सीटें

सर्वे में कांग्रेस नीत यूपीए के लिए एक राहतभरी खबर भी है। यूपीए की सीटें बढ़ रही हैं, जबकि एनडीए की सीटें कम हो रहीं। ‘इंडिया टुडे’ और सी-वोटर के सर्वे के सर्वे के अनुसार, पिछले 6 महीने में एनडीए की सीटें कम हुई हैं।

अगस्त, 2022 में बीजेपी नीत एनडीए के खाते में 307 सीटें जाने का अनुमान था, जबकि जनवरी 2023 में इसकी संख्या घटकर 298 रह गईं। हालांकि, इसके बावजूद एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है।

यूपीए की सीटों की बात करें तो अगस्त 2022 में यह संख्या 125 थी। लेकिन जनवरी 2023 में इसमें बड़ा उछाल दर्ज किया गया। यूपीए के जनवरी 2023 के सर्वे में 153 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है।

read more: गोवा पुलिस ने हैदराबाद के दो निवासियों को अपहरण से छुड़ाया, 11 आरोपियों को हिरासत में लिया

read more:  धर्मांतरण कराने के 37 आरोपियों की रिट याचिका खारिज

read more: CM भूपेश बघेल का बलौदाबाजार दौरा आज, विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल

 
Flowers