कर्नाटक में नौ सरकारी अधिकारियों के 40 ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी

कर्नाटक में नौ सरकारी अधिकारियों के 40 ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 08:28 PM IST

बेंगलुरु, 12 नवंबर (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में नौ सरकारी अधिकारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। आधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बेलगावी, हावेरी, दावणगेरे, कलबुर्गी, मैसुरु, रामनगर और धारवाड़ सहित कई जिलों में इन अधिकारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

सूत्रों के अनुसार, जिन अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई, उनमें हावेरी स्थित महिला एवं बाल कल्याण विभाग के उप निदेशक श्रीनिवास, दावणगेरे स्थित वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सहायक निदेशक कमलराज पी एच, बेलगावी स्थित वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त वेंकटेश एस मजूमदार और मैसुरु सिटी कॉर्पोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी नागेश डी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों, संपत्तियों और कीमती सामान की जांच की।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष