गांधीनगर। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में गुजरात की गांधीनगर सीट से बंपर जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सीजे चावड़ा को 5 लाख 11 हजार 180 वोट से हराया। बता दें कि गांधीनगर सीट बीजेपी के लिए अभेद्य किला रही है।
3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया
अमित शाह की इस जीत से पहले तक लालकृष्ण आडवाणी यहां से सांसद हैं। बीजेपी वर्ष 1989 से इस सीट पर लगातार जीत हासिल करती आई है। गांधीनगर सीट पर 1967 में पहली बार चुनाव हुआ था और इसमें कांग्रेस को विजय मिली थी। इसके बाद वर्ष 1971 के चुनाव में कांग्रेस, 1977 के चुनाव में जनता दल और 1980 में कांग्रेस को जीत मिली।
यह भी पढ़ें : ElectionResults2019: मध्यप्रदेश की खरगोन सीट भाजपा के खाते में, गजेंद्र सिंह पटेल ने दर्ज की जीत
इसके बाद साल 1989 के चुनाव में बीजेपी के नेता और बाद में राज्य के सीएम बने शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर सीट पर कब्जा कर लिया। तब से अब तक इस सीट पर भगवा परचम लहरा रहा है। वर्ष 1991 में लालकृष्ण आडवाणी और 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद 1998 से लेकर अब तक आडवाणी इस सीट से जीतते रहे। पार्टी ने अब उनकी जगह पर शाह को उम्मीदवार बनाया था।