लोकसभा अध्यक्ष बिरला जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ सभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष बिरला जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ सभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 03:49 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 03:49 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अगले सप्ताह जेनेवा में आयोजित होने वाली 149वीं अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) सभा में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

बिरला के अलावा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और संसद के दोनों सदनों के कुछ सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बिरला ‘अधिक शांतिपूर्ण और टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार का उपयोग’ विषय पर सभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष आईपीयू की शासी परिषद की बैठकों में भी भाग लेंगे, जो संगठन की सर्वोच्च निर्णायक संस्था है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सम्मेलन के दौरान इसकी कार्यकारी समिति, चार स्थायी समितियों और कार्य सत्रों की बैठकों में भाग लेंगे।

बिरला सोमवार को जिनेवा में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे। आईपीयू में 180 संसद सदस्य और 15 सहयोगी सदस्य हैं। सदस्यों में चीन, भारत और इंडोनेशिया, काबो वर्डे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे देशों की संसदें शामिल हैं।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश