लोकसभा चुनाव: 8,889 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, मादक पदार्थ जब्त
लोकसभा चुनाव: 8,889 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, मादक पदार्थ जब्त
नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों ने 8,889 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ और उपहार जब्त किए हैं, जिसका उद्देश्य मौजूदा लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करना था।
आयोग ने कहा कि 3,959 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किये गये।
इसने कहा कि मादक पदार्थ, शराब, मुफ्त की चीजें और नकदी अलग-अलग स्तर पर चुनावों को प्रभावित करते हैं। आयोग ने कहा कि उसने मादक पदार्थों की जब्ती पर विशेष जोर दिया है।
आयोग ने कहा कि गुजरात आतंकवाद-निरोधी दस्ते, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और भारतीय तटरक्षक ने संयुक्त अभियान में केवल तीन दिन में 892 करोड़ रुपये की तीन उच्च मूल्य वाले मादक पदार्थों को जब्त किया है।
इसने कहा कि 849.15 करोड़ रुपये की नकदी, 814.85 करोड़ रुपये की शराब, 3,958.85 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 1,260.33 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं जब्त की गई हैं।
भाषा देवेंद्र सुरेश
सुरेश

Facebook



