लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र सरकार का कर्मचारी ‘प्रचार’ के लिए निलंबित

लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र सरकार का कर्मचारी 'प्रचार' के लिए निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 10:01 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 30 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में राज्य सरकार के एक कर्मचारी को लोकसभा चुनाव से पहले कथित तौर पर “प्रचार” करते पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नायगांव पंचायत समिति में काम करने वाले यू. एस. धोटे ने कथित तौर पर सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए व्हाट्सऐप के माध्यम से एक संदेश साझा किया था।

अधिकारी ने बताया कि यह जानने के बाद कि वह संदेश के माध्यम से ‘प्रचार’ कर रहा था, नांदेड़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने धोटे को महाराष्ट्र जिला परिषद, जिला सेवा नियम, 1967 का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया।

राज्य की 48 सीट पर लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे और मतों की गिनती चार जून को होगी।

भाषा सुरेश माधव

माधव