लोकसभा चुनाव: केरल में काले धन पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी

लोकसभा चुनाव: केरल में काले धन पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 06:00 PM IST

कोच्चि, 30 मार्च (भाषा) केरल में सभी केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग 26 अप्रैल को राज्य में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काले धन और मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार बांटने की घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोचीन का उड़न दस्ता और राज्य के केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क अधिकारी चुनाव के दिन तक इस संबंध में निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकसभा चुनाव के संबंध में निवारक सतर्कता तंत्र के तहत चलाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश