Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर होगी वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर होगी वोटिंग

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 07:16 AM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 04:20 PM IST

दिल्ली। Lok Sabha Chunav 2024: देशभर में तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब लोगों की नजर चौथे चरण के मतदान पर है। 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। चौथे चरण के मतदान से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है। वहीं 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। जो कि शाम 6 बजे थम जाएगा।

Read More: PM Modi Visit Odisha : PM मोदी का ओडिशा दौरा आज, इन तीन जिलों में रैलियां कर चुनावी सभा को करेंगे संबोधित 

Lok Sabha Chunav 2024

बता दें कि इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। ऐसे में बीते दिनों 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। इसके पहले 19 अप्रैल को पहले और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीं अब चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है जो कि शाम 6 बजते ही चुनाव प्रचार थम जाएगा।

बुध गोचर से बदली इन 5 राशिवालों की किस्मत, भर जाएगी तिजोरी, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

 Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण के मतदान के लिए देशभर में 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें मध्यप्रदेश की सीटों पर मतदान होंगे। वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना,  उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल इन 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

UP: मतदाताओं के मन में बैठे ये 5 डर बिगाड़ देंगे यूपी में अस्सी सीटों पर खेल। जानें किसे होगा फ़ायदा !