Lok Sabha Elections 2024: देश की 543 लोकसभा सीट के लिए सात चरणों में 19 अप्रैल से एक जून तक हुए चुनाव में फिल्मी दुनिया के कई नामचीन लोग मैदान में थे और अब बीते 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। हर जगह खुशी की लहर है, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प देखने वाली चीज है कि इस बार कई फिल्मी सितारे ना सिर्फ लोकसभा चुनाव में खड़े हुए बल्कि उन्होंने भारी मतों से जीत भी हासिल की। इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने कई नए तो कई पुराने सिनेमा के सितारों को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में पसंद किया है। इनमें पहली बार सांसद बनने वाले कंगना रनौत और अरुण गोविल से लेकर हेमा मालिनी और मनोज तिवारी तक हैं। इस बार 18वीं लोकसभा में कई मशहूर फिल्मी सितारे दिखेंगे।
बता दें कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लंबे समय से समर्थन दे रही हैं। उन्होंने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतकर अपने चुनावी करियर की शुरुआत की है। उन्होंने 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह और राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह की बेटे विक्रम विक्रमादित्य को हराया है। बहरहाल, इस बार संसद में फिल्मी चेहरों की रौनक देखने को मिलेगी। इसी तरह धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल को भाजपा ने पहली बार चुनाव में उतारा था। मेरठ लोकसभा सीट से उन्होंने समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 10,585 मतों के अंतर से हराया है।
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मथुरा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर को हराया है। भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के कन्हैया कुमार को पराजित किया है।
भोजपुरी के एक और मशहूर कलाकार रवि किशन ने भी गोरखपुर से सपा की काजल निषाद को हराकर दूसरी बार लोकसभा में जाने का मौका प्राप्त किया है। केरल में अभिनय से राजनीति में आए भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट पर पहली बार जीत हासिल की है।
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के एसएस अहलूवालिया को शिकस्त दी है। वे इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने 2022 में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया और आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की।