Lok Sabha Chunav 2024 : भाजपा के 400 पार के दावे को खरगे ने बताया बकवास, कहा- 200 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचेगी बीजेपी

भाजपा के 400 पार के दावे को खड़गे ने बताया बकवास, Lok Sabha Elections 2024: Kharge calls BJP's claim of crossing 400 as nonsense

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 06:20 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 08:00 PM IST

चंडीगढ़ : Mallikarjun Kharge on BJP कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘400 पार’ के दावे को ‘बकवास’ करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में 200 सीट के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। खरगे ने अमृतसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आम चुनाव की तुलना में भाजपा की सीट घट रही हैं जबकि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन बढ़त बना रहे हैं।

Read More : 300 सालों के बाद जून महीने में बनने जा रहा ऐसा महासंयोग, इन राशियों को मिलेगा राजा के समान सुख, जमकर होगी धन वर्षा 

Mallikarjun Kharge on BJP भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दावा कर रहा है कि उसे लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट मिलेंगी। भाजपा के इस दावे से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए खरगे ने कहा, ‘‘जब आपकी (सीट) घट रही हैं और हमारी बढ़ रही हैं। ‘400 पार’ भूल जाओ, यह ‘बकवास’ है। वे सरकार भी नहीं बना सकते और 200 सीट से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।’’ खरगे ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में ‘अस्तित्वहीन’ है और कर्नाटक में ‘मजबूत नहीं’ है। उन्होंने सवाल किया, आप महाराष्ट्र में कमजोर हैं, जबकि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक लड़ाई है। आपको 400 सीट कैसे मिल रही हैं?’

Read More : दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक को हटाने की याचिका खारिज, कोर्ट ने अर्जी लगाने वाले पर जुर्माना भी लगाया 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस तंज का जवाब देते हुए कि चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद खरगे ‘अपनी नौकरी गंवा देंगे।’ खरगे ने कहा, ‘‘मैं नौकरी करने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मैं बचपन से ही (लोगों की) सेवा करने के लिए राजनीति में हूं, अब मुझे उतने ही साल हो गए हैं जितनी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी की उम्र है।” खरगे ने कहा, ‘उन्हें चार जून के बाद अपनी नौकरी के बारे में सोचना चाहिए।’

Read More : E Way Bill: ई-वे बिल में व्यापारियों को दी गई छूट खत्म, 50 हजार रुपए से अधिक का माल ढोने पर जरूरी होगा ये काम… 

कांग्रेस प्रमुख खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए कृषि ऋण माफी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी पर पार्टी के चुनावी वादों को दोहराया। उन्होंने साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे और अग्निपथ योजना पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में 30 लाख रिक्तियां हैं, अगर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो सभी पद भरे जाएंगे। युवाओं में नशे की लत की समस्या पर खरगे ने कहा कि इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।भाजपा के इस आरोप पर कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है, खरगे ने कहा, ‘मोदी हमारे घोषणापत्र को देखते या पढ़ते नहीं हैं। मैंने पहले भी कहा था कि अगर उन्हें इसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखेगी तो हम कांग्रेस कार्यालय से एक व्यक्ति उन्हें यह समझाने के लिए भेज देंगे।’ उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र युवाओं, किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों के लिए है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp