Lok Sabha Election 2024 Schedule PDF : MP में 4 चरणों में होंगे चुनाव, 19 अप्रैल से 13 मई तक वोटिंग, 4 जून को मतगणना ..देंखें किस सीट में कब डाले जाएंगे वोट

MP Lok Sabha Election 2024 Schedule:मध्यप्रदेश में 4 चरण में चुनाव होंगे जिसमें 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल सीटों में मतदान कराया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2024 / 04:40 PM IST,
    Updated On - March 16, 2024 / 04:57 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Schedule : सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार भी आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी।

छत्तीसगढ़ में पहले तीन चरणों में मतदान होगा, यानि कि 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को छत्तीसगढ़ में वोटिंग होगी। पहले चरण में बस्तर सीट में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव लोकसभा में चुनाव होगें। वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग में मतदान होगा। सभी का परिणाम 4 जून को जारी होगा। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव, पहले चरण में 1 सीट, दूसरे चरण में 3 सीटें, तीसरे चरण में 7 सीटें शामिल की गई हैं।

MP Lok Sabha Election 2024 Schedule

मध्यप्रदेश में 4 चरण में चुनाव होंगे जिसमें 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल सीटों में मतदान कराया जाएगा। तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगौन, खंडवा सीटों पर मतदान होगा। इस प्रकार एमपी में चार चरणों में मतदान होंगे। पहला चरण में 6 सीटें, दूसरे चरण में 7 सीटें, तीसरे और चौथे चरण में 8-8 सीटें शामिल की गईं हैं।

 

Lok Sabha 2024 (1) by Anil Shukla on Scribd

read more:  CG Inspector Transfer List: आचार संहिता लगने के कुछ देर पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 51 निरीक्षकों का हुआ तबदला

read more: Lok Sabha Election 2024 Schedule: उत्तर प्रदेश में इतने चरणों में होगा मतदान, चुनाव आयोग ने बताई मतदान की तारीख…देखें डिटेल्स