नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) वर्तमान लोकसभा के सदस्य रहे वसंत राव चव्हाण और नूरुल इस्लाम तथा कुछ अन्य दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद के निचले सदन की बैठक सोमवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चव्हाण और इस्लाम के साथ ही तीन अन्य पूर्व सांसदों एम एम लॉरेंस, एम पार्वती और हरीश चंद्र देवराव चव्हाण के निधन के बारे में सदन को सूचित किया।
इन सभी का हाल में निधन हो गया।
वसंत चव्हाण 18वीं लोकसभा के लिए महाराष्ट्र के नांदेड़ से निर्वाचित हुए थे तथा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर इस्लाम पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से लोकसभा पहुंचे थे।
बिरला ने इनके राजनीतिक जीवन का संक्षिप्त उल्लेख किया। इसके बाद सभा ने कुछ क्षण मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद कुछ विपक्षी सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को उठाने का प्रयास करते सुने गए, हालांकि बिरला ने करीब 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
भाषा हक
हक वैभव
वैभव