31 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू में भी लागू, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

31 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू में भी लागू, इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

जयपुर: देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। एक फिर संक्रमण और संक्रमितों की मौत के मामले में तेज से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राजस्थान सरकार ने  लॉकडाउन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट होगी। बता दें कि सरकार ने यह निर्देश कंटेनमेंट जोन के लिए जारी किया है।

Read More: मेंहदीपुर बालाजी धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री ​पीयूष गोयल, पूजा अर्चना कर मांगा खुशहाली का आशीर्वाद

वहीं, सरकार ने प्रदेश के कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के मुख्यालय, शहरों की शहरी सीमा के भीतर सुबह 8 बजे से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। 

Read More: मासूम बच्चों की पहल ने नशेड़ियों को सिखा दिया सबक, अपनी करतूत पर महसूस कर रहे शर्मिंदगी