12 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ इन सेवाओं को रहेगी छूट, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां जारी हुआ निर्देश

12 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ इन सेवाओं को रहेगी छूट, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां जारी हुआ निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

चेन्नई: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण ज्यादा है वहां अभी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 12 जुलाई तक कर दी है।

Read More: सीएम तीरथ रावत ने रात 9.30 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं इस्तीफे का ऐलान

बता दें कि ​इससे पहले सरकार ने 5 जुलाई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू करने का आदेश दिया था, जो सोमवार को खत्म होने वाली थी। लेकिन इससे पहले सरकार ने फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। 

Read More: लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, प्रदेश में आज हुए 54 मरीज स्वस्थ

सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जिन दुकानों और गतिविधियों को शाम 7 बजे तक अनुमति दी गई थी, वे रात 8 बजे तक संचालित की जाएंगी। होटल और चाय की दुकानें 50% ग्राहकों के साथ चल सकती हैं। 50% बैठने की क्षमता के साथ अंतर्जिला और अंतर-जिला सार्वजनिक परिवहन की अनुमति होगी।

Read More: रसोई गैस के बढ़ती कीमतों से मिलगी राहत ! शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे गोबर गैस प्लांट, सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश