Lockdown in Kerala: नए संक्रमित की पुष्टि के बाद लगाया गया लॉकडाउन! स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, बाजार सब कुछ बंद, निर्देश जारी

नए संक्रमित की पुष्टि के बाद लगाया गया लॉकडाउन! स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, बाजार सब कुछ बंद, निर्देश जारी! lockdown in kerala

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 10:16 AM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 10:49 AM IST

तिरुवनंतपुरम: lockdown in kerala भारत के दक्षिणी राज्य केरल से एक बार फिर खतरे की घंटी बज रही है। जी हां यहां एक बार फिर खतरनाक वायरस पांव पसार रहा है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। बताया जा रहा है कि कोझिकोड के एक अस्पताल में एक नए संक्रमित की पुष्टि हुई है। 39 साल के संक्रमित मरीज को निगरानी में रखा गया है।

Read More: ICC ODI Ranking : टीम इंडिया की खुली किस्मत, पाकिस्तान को लगा झटका, रातोंरात बदल गई वनडे रैंकिंग 

lockdown in kerala वायरस के प्रसार को देखते हुए कोझिकोड जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों में 16 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है, लेकिन विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। इस बीच निपाह से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध एकमात्र प्रायोगिक इलाज ‘मोनोक्लोनल एंटीबाडी’ को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने राज्य में पहुंचा दिया है।

Read More: CG Teacher Promotion: पदोन्नत शिक्षकों को बड़ी राहत, मूल पदस्थापना स्थल पर कर सकेंगे ज्वॉइनिंग, आदेश जारी

बता दें कि कोझिकोड में इस वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन अन्य लोग पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में से एक 9 वर्षीय बच्चे की स्थिति गंभीर है। इसके साथ ही कोझिकोड में निपाह वायरस के कुल मामलों की संख्या छह हो गई है। ‘मोनोक्लोनल एंटीबाडी’ के केरल पहुंचने के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि एंटीवायरल की स्थिरता के बारे में केंद्रीय विशेषज्ञ समिति के साथ चर्चा की गई थी। आगे की कार्रवाई पर फैसला विशेषज्ञ समिति करेगी।

Read More: Udhayanidhi Statement On Hindi : सनातन धर्म के बाद अब उदयनिधि ने किया हिंदी का अपमान, गृह मंत्री शाह के बयान को लेकर कह दी ये बात…

मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम सब मिलकर इस स्थिति से निपट सकते हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एक बैठक भी हुई है। एम102.4 मोनोक्लोनल एंटीबाडी को कोझिकोड में 2018 में निपाह संक्रमण के दौरान संक्रमितों के इलाज के लिए आयात किया गया था। तब इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था क्योंकि इसके आने तक वायरस का संक्रमण खत्म हो चुका था।

 

Read More: CG Weather Update: प्रदेश में अब तक 1134.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज, जानें किस जिले में सबसे अधिक वर्षा?

लगाया गया लॉकडाउन!

दूसरी ओर हालात की गंभीरता को देखते हुए कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां की 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाकों और यहां के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा कोझिकोड के जिला अधिकारी ने उपरोक्‍त 7 पंचायतों के सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की इजाजत है।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक