Total LockDown
नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो आप धोखा खा सकते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
Read More: 10500 रुपए से अधिक सस्ता हुआ सोना! चांदी की चमक बरकरार, जानिए क्या है आज का भाव
दरसअल एक YouTube चैनल पर कई वीडियो के थंबनेल के जरिए दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से देशभर में लॉकडाउन लागू किया जाएगा। वहीं, एक अन्य वीडियो के थंबनेल में यह दावा किया जा रहा है कि 30 अक्टूबर तक देशभर के सभी स्कूलों को बंद किया जाएगा।
YouTube चैनल पर किए गए दावों की जांच किए जाने के बाद PIBFactCheck ने जानकारी दते हुए कहा है कि ये वीडियो भ्रामक हैं। Right-pointing triangle इस तरह के किसी भी वीडियो या इनके भ्रामक स्क्रीनशॉट को साझा न करें।
'A1Bharat News' नामक एक #YouTube चैनल द्वारा वीडियो के थंबनेल में लॉकडाउन और स्कूल बंद करने से संबंधित फ़र्ज़ी दावे किए जा रहे हैं।#PIBFactCheck
ये वीडियो भ्रामक हैं।
इस तरह के किसी भी वीडियो या इनके भ्रामक स्क्रीनशॉट को साझा न करें।
यह भी देखें:https://t.co/XYlJGDTXYY pic.twitter.com/mQHBgZNbtX
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 23, 2021