लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनता कर्फ्यू की तरह राज्य सरकार ने अनलॉक-2 के बीच ही तीन दिन के लिए तमाम गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है। शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक यानी 55 घंटे तक सभी कार्यालय, हाट, बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश राज्य के मुख्य सचिव ने जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को बड़ा झटका, यूरोप के बाद अमेरिका ने भी पाक एयरलाइंस पर लगाया बैन,…
अनलॉक-1 और 2 में सरकार ने तमाम रियायतें दे दीं, जिसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बार फिर से पहले की तरह लॉकडाउन के चल रहे कयासों के बीच राज्य शासन ने गुरुवार को तीन दिन के प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिए। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव की बात भी कही गई है।
ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 82 बांग्लादेशी नागरिकों को जमानत