एक जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पहले की तरह जारी रहेंगे प्रतिबंध, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

एक जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पहले की तरह जारी रहेंगे प्रतिबंध, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मुंबई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को एक जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। हालांकि उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र में एंट्री के लिए कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया है। नए गाइडलाइन्स की मुताबिक आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव होने पर ही लोगों को एंट्री मिलेगी।

ये भी पढ़ें: आसाराम के बाद अब गुरमीत राम रहीम की बिगड़ी तबीयत, कोरोना के लक्षण के बाद PGI …

महाराष्ट्र द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आपदा प्रबंधन एक 2005 के शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर एक जून 2021 की सुबह सात बजे तक किया जाता है। सरकार ने कहा है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल राज्य को लॉकडाउन के प्रतिबंध को तहत रखना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,942 नए मामले आये, 24 लोगों की मौत