देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने नए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अब शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी।
उत्तराखंड सरकार ने #COVID19 कर्फ्यू 20 जुलाई तक बढ़ाया है; शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी। pic.twitter.com/qbykoCgDmq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2021
बता दें कि देश में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है। वहीं देश में टीके की अब तक 38 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- सैकड़ों निरीक्षकों को मिली प्रमोशन की सौगात, बनाए गए कार्यवाहक DSP, गृहविभाग ने
शाम सात बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 37.03 लाख से अधिक खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में 16,61,804 को पहली खुराक और 1,40,806 को दूसरी खुराक दी गई।
देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 11,41,34,915 लोगों को पहली खुराक और 38,88,828 को दूसरी खुराक लगी है।
मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र, इन आठ राज्यों में 18 से 44 वर्ष आयु समूह में 50 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कब से खुलेंगे स्कूल? जानिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने क्या
आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश,ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीके की पहली खुराक के साथ टीकाकरण किया गया है।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
8 hours agoBest Beaches in India to Visit in Winter: घूमने के…
10 hours ago