Third wave lockdown news
मुंबई: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से थोड़ी राहत मिली थी कि संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो गई। संक्रमण की तीसरी लहर शुरू होने के साथ ही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर पहले से ही यहां हैं। पेडनेकर ने मुंबईवासियों को अपने घरों के बाहर गणेश चतुर्थी मनाने के खिलाफ आगाह किया है।
Read More: कहीं आपका आयुष्मान कार्ड भी फर्जी तो नहीं? फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला युवक गिरफ्तार
मेयर किशोरी पेडनेकर ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ नहीं रही है, यह पहले से ही यहां है। नागपुर में पहले ही घोषित किया जा चुका है। पेडनेकर ने मुंबई में लोगों से गणेश चतुर्थी के दौरान घर पर रहने का भी आग्रह किया, जो 10 सितंबर से शुरू होगी, उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें मास्क पहनना चाहिए और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अन्य सावधानी बरतनी चाहिए।
Read More: पुलिस की भी फटी रह गई आंखें, जब कमरे में देवर-भाभी मिले इस हाल में
समाचार एजेंसी एएनआई ने नितिन राउत के हवाले से कहा है कि आज लंबे समय के बाद, दोगुने सकारात्मक मामलों में आ गए हैं। मंत्री नितिन राउत ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि पहले से लगे हुए प्रतिबंधों में रेस्टोरेंट को रात 10 बजे के बजाय रात 8 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जा सकती है।
Read More: तालिबान सरकार: मुल्ला हसन प्रस्तावित सरकार के प्रमुख होंगे, मुल्ला बरादर होंगे उप प्रमुख