फिर लौटेगा मास्क लगाने का दौर…लगेगा लॉकडाउन? H3N2 से मौत के आंकड़े ने बढ़ाई चिंता, दिए सख्ती के निर्देश

फिर लौटेगा मास्क लगाने का दौर...लगेगा लॉकडाउन? H3N2 ने बढ़ाई चिंता! Lockdown Again in India Due to H3N2 Virus

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 02:33 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 03:37 PM IST

भुवनेश्वर: Lockdown Again in India Due to H3N2 Virus ओडिशा में एच3एन2 के 59 मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और श्वसन संबधी ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन’ (एसएआरआई) की निगरानी तेज करने को कहा है और लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: Assistant Professor Eligibility: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी नहीं PhD की डिग्री, UGC ने नियमों में किया बदलाव

Lockdown Again in India Due to H3N2 Virus स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव शालिनी पंडित ने जिलाधिकारियों और संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा स्तर और सामुदायिक स्तर पर आईएलआई और एसएआरआई की निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। अधिकांश मरीजों में लक्षण हल्के और स्वत: ठीक होने वाले हैं, इसलिए राज्य सरकार ने हाथ धोने, व्यक्तिगत स्वच्छता और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने पर जोर दिया है। अधिकारी ने कहा कि जिला एकीकृत रोग निगरानी परियोजना इकाइयां तैयार हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रही हैं।

Read More: Bengaluru-Mysuru Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, फोर लेन राजमार्ग की भी रखी नीव

एच1एन1 और एच3एन2 इन्फ्लूएंजा ए वायरस के उपस्वरूप हैं। विभाग ने एक बयान में कहा कि यह दिसंबर से मार्च तक बच्चों और बुजुर्गों में पाया जाने वाला एक सामान्य फ्लू वायरस है। सरकार ने कहा कि इन्फ्लूएंजा वायरस एक सामान्य मौसमी वायरस है जो बुखार, खांसी और जुकाम का कारण बनता है। विभाग ने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों या बुजुर्ग लोगों में यह श्वसन संबंधी जटिलताओं को जन्म दे सकता है।

Read More: Discount Offers On Maruti Cars: मारुती की इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस दिन खत्म हो जाएगा ऑफर

पंडित ने कहा, ‘‘100 में से नब्बे व्यक्ति अपने आप ठीक हो जाते हैं क्योंकि यह वायरल बीमारी अपने आप में सीमित है। बाकी दस प्रतिशत मामलों में आईएलआई और एसएआरआई के लक्षण होने पर सांस लेने में तकलीफ, लगातार खांसी और दवाओं की जरूरत हो सकती है।’’ उन्होंने कहा कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों और फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित व्यक्तियों को मास्क का उपयोग करना चाहिए।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक