Publish Date - May 31, 2020 / 12:27 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST
नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 से 30 जून तक के लिए लॉकडाउन 5.0 लागू कर दिया गया है। बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में छूट के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दिया है। जारी गाइडालाइन के अनुसार अब यूपी में सुपर मार्केट, मॉल, ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल जाएंगे। ये सभी दुकानें सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगी। वहीं, कंटेनमेंट जोन में सख़्ती से नियम लागू रहेंगे।
All markets will remain open from 9 am to 9 pm. Super markets are allowed to open with conditions of social distancing and other precuationary measures. Weekly markets allowed in rural areas: UP Additional Chief Secretary (Home), Awanish Awasthi #Unlock1