8 crore sanctioned for payment: बकाया वेतन भुगतान के लिए 8 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर, RTDC कर्मचारियों के हित में इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

8 crore sanctioned for payment: बकाया वेतन भुगतान के लिए 8 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर, RTDC कर्मचारियों के हित में इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान सरकार ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के कार्मिकों के बकाया वेतन भुगतान एवं अन्य मद के लिए आठ करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज मंजूर कर दिया है।

read more: 7000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, शिक्षक सहित इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, …

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इससे आरटीडीसी के कर्मिकों को जनवरी से मई 2021 की अवधि के बकाया वेतन आदि का जल्द ही भुगतान किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की विषम परिस्थितियों में पर्यटन कार्मिकों को राहत देने के दृष्टिगत वेतन आदि बकाया के भुगतान के लिए निगम को 8 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

read more: CBSE Fit India Quiz: सीबीएसई के छात्रों के पास 2.5 लाख और स्कूल को …

वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, कोरोना महामारी तथा आवागमन पर प्रतिबंधों के कारण आरटीडीसी की पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां संचालित नहीं होने के चलते निगम कार्मिकों के वेतन सहित अन्य भुगतान कई माह से लंबित हैं। प्रवक्ता के अनुसार कंपनी के कर्मचारियों की विषम आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निगम को वेतन सहित अन्य बकाया भुगतान के लिए यह ऋण राशि देने का निर्णय किया है।