नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इन मैसेज में सरकार और उनकी योजनाओं को लेकर कई तरह के दावे भी किए जाते हैं। लेकिन इन दावों पर बिना जांच के भरोसा करना घातक हो सकता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के माध्यम से 1% ब्याज पर लोन मिलने का दावा किया जा रहा है।
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के माध्यम से 1% ब्याज पर लोन मिल रहा है। लेकिन भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने इस दावे की सत्यता की जांच के बाद फर्जी करार दिया है।
#PIBFactCheck ने वायरल दावे की सत्यता की जांच के बाद बताया कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री योजना’ नामक ऐसी किसी योजना के तहत लोन नहीं दिया जा रहा है।
Read More: छत्तीसगढ़ : राज्य खेल पुरस्कार के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे करें आवेदन
दावा: #WhatsApp पर साझा किए जा रहे एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के माध्यम से 1% ब्याज पर लोन मिल रहा है। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री योजना' नामक ऐसी किसी योजना के तहत लोन नहीं दिया जा रहा है। pic.twitter.com/fGJpE4Bs4A
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 2, 2021