एलएनजेपी अस्पताल का तकनीशियन यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

एलएनजेपी अस्पताल का तकनीशियन यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में 19 वर्षीय एक युवती से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के एक तकनीशियन को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पीड़िता और आरोपी पिछले चार-पांच महीनों से एक-दूसरे को जानते थे।

बयान के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को बताया था कि वह अविवाहित है लेकिन हाल में युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है।

पुलिस ने बताया कि वह अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आईपी ​​एस्टेट पुलिस थाने में युवती की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र