LK Advani admitted: देर रात बिगड़ी लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

LK Advani admitted to AIIMS hospital in Delhi: देर रात बिगड़ी लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 12:01 AM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 12:39 AM IST

नई दिल्ली: LK Advani admitted बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ नेता को एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। यूरोलॉजी से संबंधित उन्हें परेशानी है। यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. अमलेश सेठ उनका इलाज कर रहे हैं।

Read More: Akhilesh Yadav: केजरीवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, बोले- CBI का गलत इस्तेमाल कर रही बीजेपी… 

आपको बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उनसे भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के दौरान आडवाणी की सेहत ठीक थी। लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इससे पहले साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था।

14 साल की उम्र में RSS में शामिल हुए

अपने राजनीतिक करियर के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को कई महत्वपूर्ण पद संभालने का मौका मिला। 1941 में चौदह साल की उम्र में वह आरएसएस में शामिल हुए और राजस्थान प्रचारक के रूप में काम किया। 1951 में, आडवाणी श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ के सदस्य बने और संसदीय मामलों के प्रभारी, महासचिव और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सहित विभिन्न भूमिकाएं निभाईं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp