नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) ने बुधवार को जावेद रजा को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना।
उन्हें यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
एलजेडी ने एक बयान में कहा कि रजा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है, क्योंकि अबतक अध्यक्ष पर आसीन एस एन गौतम ने निजी कारणों के चलते इस पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए रजा ने कहा कि वह जनता परिवार के एकीकरण एवं समान विचारधारा के दलों को एकजुट करने के लिए पूरे दिल से काम करेंगे ।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)