Lizard Found In Budweiser Beer: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों खाद्य पदार्थों में कीड़े-मकोड़े, छिपकली तो कहीं मेंढ़क निकल रहे हैं। हद तो तब हो गई जब आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिली। लेकिन, इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ पिछले दिनों जहानाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को परोसे गए खाने में छिपकली निकली थी तो वहीं, अब सीलबंद बीयर की बोतल के अंदर छिपकली मिली है।
तेलंगाना के विकाराबाद जिले का यह मामला बताया जा रहा है, जहां एक सीलबंद बडवाइजर बीयर के अंदर छिपकली देखते ही बीयर पीने वालों के होश उड़ गए। उसने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वारयरल कर दिया, जिसके बाद से ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक व्यक्ति बोतल पकड़े हुए दिखाई दे रहा था और उसमें जीव तैरता हुआ दिखाई दे रहा था। यह फुटेज देख दर्शकों में आक्रोश फैल रहा है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब खाने-पीने की चीजों में इस तरह की चीजें पाई गई है। इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं।
▶️सीलबंद बीयर की बोतल के अंदर मिली छिपकली
▶️बीयर पीने वालों के उड़ गए होश
▶️वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल
▶️तेलंगाना के विकाराबाद जिले का है मामला#Lizard | #Beer | #Telangana | #ViralVideo | #Vikarabad pic.twitter.com/pRcEpyPXrG— IBC24 News (@IBC24News) October 26, 2024
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
7 hours ago