Lizard Found In Budweiser Beer |

Lizard Found In Beer: बीयर प्रेमी सावधान..! सीलबंद बीयर की बोतल के अंदर तैरती मिली ये चीज, देखकर उड़ जाएंगे होश

Lizard Found In Beer: बीयर प्रेमी सावधान..! सीलबंद बीयर की बोतल के अंदर तैरती मिली ये चीज, देखकर उड़ जाएंगे होश Budweiser Beer

Edited By :  
Modified Date: October 26, 2024 / 12:34 PM IST
,
Published Date: October 26, 2024 12:34 pm IST

Lizard Found In Budweiser Beer: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों खाद्य पदार्थों में कीड़े-मकोड़े, छिपकली तो कहीं मेंढ़क निकल रहे हैं। हद तो तब हो गई जब आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिली। लेकिन, इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ पिछले दिनों जहानाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को परोसे गए खाने में छिपकली निकली थी तो वहीं, अब सीलबंद बीयर की बोतल के अंदर छिपकली मिली है।

Read More: Video : युवाओं को चढ़ा हथियारों के साथ रील बनाने का शौक.. फायरिंग करते बनाया वीडियो, अब पड़ गए लेने के देने 

तेलंगाना के विकाराबाद जिले का यह मामला बताया जा रहा है, जहां एक सीलबंद बडवाइजर बीयर के अंदर छिपकली देखते ही बीयर पीने वालों के होश उड़ गए। उसने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वारयरल कर दिया, जिसके बाद से ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Lizard Found In Food: सरकारी कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को परोसा गया छिपकली वाला खाना, मचा बवाल

इस वीडियो में एक व्यक्ति बोतल पकड़े हुए दिखाई दे रहा था और उसमें जीव तैरता हुआ दिखाई दे रहा था। यह फुटेज देख दर्शकों में आक्रोश फैल रहा है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब खाने-पीने की चीजों में इस तरह की चीजें पाई गई है। इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers