PM Modi in Sydney Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी के एरिना स्टेडियम में आस्टेलियाई प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल हैं। यहां वो भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम में करीब 20 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग शामिल हैं।
संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं, अपनी पहचान बना रहे हैं। आगे कहा कि ‘लिटिल इंडिया’ की आधारशिला को रखने के लिए एंथनी अल्बनीज का शुक्रिया।
पीएम मोदी ने कहा, इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ की आधारशिला को रखने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।”
PM Modi in Sydney Live Updates: एक महिला कलाकार ने कहा, “हम सब बहुत खुश हैं। हमने इस प्रदर्शन के लिए बहुत मेहनत की है। हम महिषासुर मर्दिनी करने वाले हैं।” भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए पहुंच चुके हैं।