बेंगलूरु : List of Trains Cancelled दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसुरू मंडल में सकलेशपुर और बल्लूपेट के बीच हुए भूस्खलन के कारण बेंगलूरु-मंगलूरु के बीच एक बार फिर ट्रेन सेवा बाधित हुई।
List of Trains Cancelled रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार देर शाम जारी सूचना में यह जानकारी दी और बताया कि इस मार्ग पर ट्रेन संख्या 16575 यशवंतपुर जंक्शन- मंगलूरु जंक्शन एक्सप्रेस (11 अगस्त), ट्रेन संख्या 16540 मंगलूरु जंक्शन – यशवंतपुर जंक्शन एक्सप्रेस (11 अगस्त), ट्रेन संख्या 16596 कारवार – केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस (12 अगस्त) , ट्रेन संख्या 16595 केएसआर बेंगलूरु – कारवार एक्सप्रेस (11 अगस्त) को रद्द कर दिया गया।
उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। इससे पूर्व 26 जुलाई को सकलेशपुर-सुब्रह्मण्य रेल खंड पर भूस्खलन के कारण इस रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था जिसे मलबे की सफाई कर अभी दो दिन पूर्व आठ अगस्त को ही यात्रियों के लिए खोला गया था और कुछ ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया था।
सुंदरबन से भटककर गांव में आ गया बाघ वापस लौटा
28 mins ago