दिल्ली। Dry Days in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में हर कोई चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं इस बीच चुनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री और सेवा पर चार दिनों का प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान किसी भी शराब की दुकानें, बार, और रेस्टोरेंट्स में शराब नहीं परोसी जाएगी।
दरअसल, दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा नतीजे वाले दिन यानी 8 फरवरी को भी दुकानों को बंद रखा जाएगा। वहीं दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने एक नोटिफिकेशन जारी कर शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें 3 फरवरी की शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी। ये दुकानें वोटिंग वाले दिन मतदान खत्म होने के बाद 5 बजे खुलेंगी। इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना वाले दिन भी दुकानें बंद रहेंगी।
Dry Days in Delhi: दिल्ली उत्पाद नियमावली 2010 के तहत, चुनाव के दौरान मतदान और मतगणना के दिनों में शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाती है। इसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाना है। तो देखिए कौन-कौन से दिन ड्राई डे रहेगा।
सोमवार, 3 फरवरी 2025
मंगलवार, 4 फरवरी 2025
बुधवार, 5 फरवरी 2025 (मतदान का दिन)