पटना: बिहार देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जहाँ सरकार की तरफ से शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है। करीब नौ साल पहले यानी 2015 में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में शराबबंदी लागू की थी। (Liquor ban will be removed in Bihar) इन नौ सालों में बिहार में कई सियासी उतार-चढ़ाव आएं, सरकारों का गठबंधन बदला और इस योजना का विरोध भी हुआ लेकिन सरकार अब भी अपने फैसले पर अडिग है।
लेकिन अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है लिहाजा शराबबंदी को लेकर अभी से सियासत शुरू हो गई है। जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावों रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि अगर बिहार राज्य में उनकी सरकार बनती है तो राज्य भर में लागू शराबबंदी को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि “हम एक घंटे में शराबबंदी को खत्म करेंगे। इसके बदले, शराब से आने वाले टैक्स को अगले 20 वर्षों तक बच्चों की शिक्षा में खर्च किया जाएगा। नई शिक्षा व्यवस्था के तहत बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने रोजगार और पेंशन योजनाओं पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “हर हाथ को 10 से 12 हजार रुपये की रोजी-रोटी मिले, यह हमारी योजना है। बिहार के बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, जिसके लिए सरकार को सालाना 6000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे”
हालांकि प्रशांत किशोर का यह ऐलान बिहार की महिलाओं को रास नहीं आया और और वह इसके विरोध में उतर आये। महिलाओं का कहना हैं कि सरकार जिस किसी की भी बने लेकिन वह राज्य में फिर से शराब की बिक्री नहीं होने देंगे।
पार्टी का औपचारिक गठन
दरअसल आज महात्मा गांधी की जयंती है। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी “जनसुराज पार्टी” का औपचारिक ऐलान किया है। (Liquor ban will be removed in Bihar) इस मौके पर उन्होंने कई बड़े ऐलान करते हुए लोगों को अपनी नई पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया। प्रशांत किशोर ने कहा “हमारी इस सभा में हिंदू, मुसलमान, अगड़े, पिछड़े सभी शामिल हुए हैं। जिस राज्य को ज्यादातर नेताओं ने सुधारने के लायक नहीं समझा, उसे आप सुधारेंगे।” उन्होंने कहा, “जन सुराजियों की विचारधारा मानवता पर आधारित है। हमारी विचारधारा ‘ह्यूमन फर्स्ट’ है. हम ऐसा बिहार बनाएंगे, जहां पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात से लोग रोजगार मांगने बिहार आएंगे।”
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल IBC24
बिहार के विकास में पिछड़ेपन पर कहा कि, “बिहार में गरीब बच्चों को पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देना होगा। लालू यादव पर हमलावर होते हुए कहा, (Liquor ban will be removed in Bihar) उनके राज में सड़कों, स्कूलों, बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं हुई थी और आज मोदी जी गुजरात में जो फैक्ट्रियां लगा रहे हैं, जहां बिहारी काम करने जाते हैं।”
#WATCH | Patna, Bihar | Jan Suraaj founder Prashant Kishor to officially launch his political party, shortly.
He says, “…You all need to say ‘Jai Bihar’ so loud that no one calls you and your children ‘Bihari’ and it feels like an abuse. Your voice must reach Delhi. It must… pic.twitter.com/rgJpY4mS9w
— ANI (@ANI) October 2, 2024