ओडिशा। Lightning Strike In Odisha: मौत कब कहां और किस पल हो जाए यह कोई नहीं जानता। ऐसे ही ओडिशा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहांं अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गरने से करीब 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि प्रभावित जिलों में मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, गंजम, क्योंझर और ढेंकनाल शामिल हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। राज्य में अचानक हुई इस आसमानी आफत ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
राज्य सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है। बता दें कि, मयूरभंज में, बैसिंगा पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों में दो-दो तथा क्योंझर, ढेंकनाल और गंजम जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है।
Lightning Strike In Odisha: वहीं राज्य में हुई इस दुखद घटना को लेकर, ओडिशा सीएम मोहन माझी ने दुखद व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने हादसे में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही सभी घायलों के मुफ्त इलाज का भी ऐलान किया है।