Treatment of patient by watching on youtube

ये कैसा इलाज..? ट्रीटमेंट के नाम पर जान से खिलवाड़, सरकारी अस्पताल में यूट्यूब पर देखकर मरीज की होने लगी ECG, वीडियो वायरल

ECG of the patient after seeing it on Youtube : वीडियो में मरीज का परिजन कहता है कि भैया आप कह रहे हो कि आपने कभी ECG नहीं की है।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 08:31 AM IST
,
Published Date: November 3, 2024 8:29 am IST

जोधपुर। Treatment of Patient by Youtube : आजकल लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर कई सारे काम कर लेते हैं। लेकिन क्या हो अगर कोई डॉक्टर यूट्यूब पर वीडियो देखकर मरीज का इलाज करने लगे तो..। ठीक ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर में एक सरकारी अस्पताल से सामने आया है जहां एक डॉक्टर यूट्यूब वीडियो देखकर मरीज की ईसीजी करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

read more : Happy Bhai Dooj 2024 Wishes in Hindi : भाई दूज पर अपने भाईयों को भेजे शुभकामनाएं, इन संदेशों को पढ़कर हो जाएगा दिल खुश 

वीडियो में मरीज के परिजन यह कहते हुए आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं कि सहायक मरीज की जान से खिलवाड़ कर रहा है। वहीं, अस्पताल का कथित सहायक कहता है कि चिकित्साकर्मी नहीं है। वीडियो में सहायक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह लैब टेक्नीशियन नहीं है। वह (टेक्नीशियन) दीवाली की छुट्टी पर घर गया हुआ है। सभी चीजें सही जगह पर लगाई गई हैं और जो भी काम करेगी मशीन करेगी। यह घटना हाल ही में पावटा स्थित सैटेलाइट अस्पताल में हुई, जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया है।

 

मरीज की जान के साथ खिलवाड़

वीडियो दिवाली के दिन का है। वीडियो में एक युवक अस्पताल में बेड पर लेटा है और कहता है- दिवाली पर लैब टेक्नीशियन छुट्टी पर है। इनको मालूम नहीं है, मशीन कैसे चलानी है। इसके बाद पहला वीडियो खत्म हो जाता है। दूसरे वीडियो में मरीज का परिजन कहता है कि भैया आप कह रहे हो कि आपने कभी ECG नहीं की है। तो क्यों मरीज की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हो।

 

परिजन बार-बार कहता है कि किसी को बुला लो भैया, ECG सीधा हार्ट से जुड़ा मामला है। कुछ हो गया तो क्या होगा। इस पर हेल्पर कहता है- मैं लैब टेक्नीशियन नहीं हूं, वह दीपावली की छुट्टी पर घर गया है। मुझे कुछ नहीं करना है। सब सही जगह लगा दिया है, जो भी काम करेगी मशीन करेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers