Lieutenant Governor VK Saxena recommends NIA inquiry against Kejriwal

फिर बढ़ सकती है अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले को लेकर की NIA जांच की सिफारिश

फिर बढ़ सकती है अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, Lieutenant Governor VK Saxena recommends NIA inquiry against Kejriwal

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2024 / 12:35 AM IST
,
Published Date: May 6, 2024 8:22 pm IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से कथित तौर पर धन प्राप्त करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। राजनिवास के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More : Rakesh Kumar Singh On Kangana: ‘मानसिक बीमारी से जूझ रहीं कंगना, इसलिए दे रहीं निराधार बयान’, कांग्रेस नेता ने लगाया गंभीर आरोप

केंद्रीय गृह सचिव को लिखे पत्र में उपराज्यपाल सचिवालय ने कहा कि सक्सेना को शिकायत मिली थी कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को कथित तौर पर देवेन्द्र पाल भुल्लर की रिहाई के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से 1.6 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद मिली थी।

Read More : Mathura’s Shahi Idgah Mosque Case : श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में मंगलवार को सुनवाई, हिंदू पक्ष रखेगा अपना पक्ष 

सक्सेना ने कहा, ‘शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के फॉरेंसिक परीक्षण सहित जांच की आवश्यकता है।’ पत्र में कहा गया है कि शिकायत एक मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई है और एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से प्राप्त राजनीतिक धन से संबंधित है। यह कदम उच्चतम न्यायालय द्वारा मौजूदा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर विचार करने से एक दिन पहले आया है। केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers