नई दिल्ली: New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय सेना का नया प्रमुख बनाया गया है। उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। सरकार ने वर्तमान में उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम को 30 जून की दोपहर से अगले सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज सी पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। द्विवेदी इस समय वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैं। उपेंद्र द्विवेदी ने लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दी है। उन्होंने इसी साल 19 फरवरी थल सेना के उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले द्विवेदी 2022-2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर थे।
New Army Chief:बता दें कि, 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सेना PVSM, AVSM वर्तमान में भारतीय थल सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। 30 जून को वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे PVSM, AVSM, VSM के रिटायर होने के बाद द्विवेदी उनकी जगह लेंगे। उपेंद्र द्विवेदी को परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को अगला थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वे इस महीने की 30 तारीख को कार्यभार संभालेंगे।
वर्तमान थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे 30 जून को सेवा निवृत्त हो रहे हैं।#indianarmy #armychief #upendradwivedi #LtGenUpendraDwivedi #news #hindi… pic.twitter.com/f0GJudJU6m — IBC24 News (@IBC24News) June 12, 2024
New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई, 1964 को हुआ था। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को दिसंबर 1984 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन दिया गया था। बाद में उन्होंने उसी यूनिट की कमान भी संभाली। 39 साल से अधिक के अपने सैन्य करियर में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने उत्तरी सेना कमांडर, महानिदेशक (डीजी) इन्फैंट्री और सेना में कई अन्य कमांड नियुक्तियों सहित विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है।