LIC Dhanvarsha Plan : सोमवार को LIC ने लॉन्च की नई स्कीम, जमा प्रीमियम पर मिलेगा 10 गुना पैसा, यहां देखें पूरी जानकारी

LIC Dhanvarsha Plan : इस बार भी एलआईसी बेहद की खास स्कीम लेकर आया है, जो त्योहारों के इस माहौल में किसी गिफ्ट से कम नहीं है। इस स्कीम का नाम एलआईसी धन वर्षा-866 है, जो हाल ही में मार्केट में पेश की गई है।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

LIC Dhanvarsha Plan : नई दिल्ली – भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी नई स्कीम शुरू कर दी है। एलआईसी की कई योजनाएं ऐसी है, जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। अक्सर लीक ग्राहकों के लिए नए-नए और शानदार स्कीम लाता है। इस बार भी एलआईसी बेहद की खास स्कीम लेकर आया है, जो त्योहारों के इस माहौल में किसी गिफ्ट से कम नहीं है। इस स्कीम का नाम एलआईसी धन वर्षा-866 है, जो हाल ही में मार्केट में पेश की गई है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जो मट्युरिटी और लाइफ कवर की पूरी गारंटी देता है। इसे बीमा कंपनी ने सोमवार को लॉन्च किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Diwali Gifts to Employees : राज्य सरकार का लाखों कर्मचारियों को दिवाली तोहफा! 20 अक्टूबर तक आएगी खाते में सैलरी, आदेश हुआ जारी 

LIC Dhanvarsha Plan : इस सिंगल प्लान से ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर भी मिलता है। इस स्कीम के लिए एलआईसी ने दो ऑप्शन दिए हैं। पहले ऑप्शन में टेबुलर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलता है। इसका मतलब यह है की यदि किसी ग्राहक ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम इस स्कीम के तहत दिया है और उसकी मौत हो जाती है। तो इस स्थिति मएब नॉमिनी को 12.5 लाख गारंटेड एडीशन बोनस के साथ दिया जाएगा।

read more : भाजपा सांसद को चैलेंज करना केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari को पड़ गया भारी, शर्त हारने पर देने पड़े 2300 करोड़ रुपए

LIC Dhanvarsha Plan : बता दें की इस यकीं में गारंटेड बोनस ग्राहकों के चुने हुए ऑप्शन और टर्म के आधार पर होगा। वहीं दूसरे ऑप्शन की बात करें तो टेबुलर प्रीमियम का 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा। दूसरे ऑप्शन की तुलना में ग्राहकों को पहले ऑप्शन में अधिक बोनस मिलेगा। इस पॉलिसी में लों और सरेंडर की सुविधा मौजूद है। ग्राहक एलआईसी धनवर्षा स्कीम में 15 साल का टर्म चुनने पर 3 साल तक की पॉलिसी और 10 साल के टर्म पर 8 साल ही पॉलिसी लेने लोगी। पहले ऑप्शन के लिए पॉलिसी लेने की उम्र अधिकतम 60 साल है और ऑप्शन 2 के लिए अधिकतम उम्र 35 साल ही होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें