इस राज्य की मंत्री ने सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को पत्र में दिया ये आदेश, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र

Government Letter Viral: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की तरफ से जारी एक सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 08:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

उत्तराखंड।Government Letter Viral: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की तरफ से जारी एक सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में रेखा आर्य ने अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को न केवल शिवालयों में जलाभिषेक करने के निर्देश दिए हैं, बल्कि इस गतिविधि की फोटो लेकर विभाग की ईमेल आईडी पर भेजने के लिए भी कहा है।

पत्र में क्या बातें लिखी थी

बता दें कि यह पत्र रेखा आर्या के लेटरहेड पर लिखा पर लिखा गया है। यह पत्र सचिव और निदेशक महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को लिखा गया है। इसमें लिखा गया है कि उनके द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने के रूप में एक कांवड़ यात्रा की जा रही है। कांवड़ यात्रा के रूप में ली गई ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प को पूरा करने के लिए विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी समेत आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका अपने नजदीकी शिवालयों में जलाभिषेक कर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की भर्ती में हुई भारी गड़बड़ी, कलेक्टर ने निरस्त की भर्ती, कारण बताओ नोटिस जारी

फिरहाल यहां तक तो यह पत्र सामान्य नजर आता है, लेकिन इसके आगे जो लिखा गया है, वह काफी दिलचस्प साबित हुआ है। पत्र में लिखा गया है कि शिवालयों में जलाभिषेक करने के दौरान ये सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी फोटो विभागीय ईमेल आईडी और व्हाट्सएप पर भेजेंगे। मतलब, एक तरह से मंत्री ने इसे कर्मचारियों के लिए आवश्यक बना दिया है। बता दें कि एक दिन पहले ही खाद्य विभाग के अधिकारी ने एक पत्र लिखकर अधिकारियों और कर्मचारियों को मंत्री रेखा आर्य के बरेली में होने वाले निजी कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था। सवाल उठ रहे हैं कि विभागीय मंत्री के बरेली में होने वाले निजी कार्यक्रम के लिए सरकारी अधिकारी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को कैसे इस तरह का पत्र लिख सकता है। इस मामले को लेकर रेखा आर्या विवादों में थी और विपक्षी दल से लेकर तमाम बुद्धिजीवी भी उन पर अपने स्तर से बात रख रहे थे, तभी से ही रेखा आर्या का एक नया पत्र वायरल होने लगा है।

पति को खुश करने के लिए पत्नी ने बेडरूम में दिया ऐसा गिफ्ट, खुली की खुली रह गई हसबेंड की आंखें

इस मामले में सवाल यह उठता है कि विभागीय मंत्री की तरफ से इस तरह कर्मचारियों को पत्र लिखना कितना सही है। खासतौर पर फोटो खींचकर ईमेल करने की अनिवार्यता को कितना सही ठहराया जा सकता है। इस मामले में विपक्षी दल रेखा आर्या के तमाम फैसलों को निशाने पर ले रहे हैं और उनकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें