Shree Nagar tiger news : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में पिछले कुछ दिनों में एक तेंदुए ने तीन बच्चों की जान ले ली है, जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाकर उसे पकड़ने या खत्म करने के निर्देश जारी किए। अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में उरी के कलसन घाटी और बोनियार इलाकों में तेंदुए द्वारा बच्चों को मारे जाने की तीन घटनाएं सामने आई हैं।
Read more : चलती ट्रेन के सामने महिला ने दो नाबालिग बच्चों के साथ लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत…
एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, लोगों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए बारामूला के उपायुक्त (डीसी) सैयद सेहरिश असगर ने मंगलवार को अधिकारियों को सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाकर तेंदुए को पकड़ने या खत्म करने का निर्देश दिया।