अलीगढ़, यूपी। एक स्कूल में घुसे तेंदुए के हमले से एक छात्र जख्मी हो गया। घटना अलीगढ़ के चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज की है।
पढ़ें- स्कूल खुलते ही बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, भोपाल में 1 तो इंदौर में 2 बच्चे मिले संक्रमित
घटना की सूचना पर वन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
पढ़ें- भीषण सड़क हादसा, दो हिस्सो में बंट गई बोलेरो.. 3 पुलिस जवानों समेत 5 की मौत
इस घटना पर चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेश यादव ने कहा कि आज सुबह छात्रों के आते ही एक तेंदुआ परिसर में घुस गया। एक छात्र पर तेंदुए ने हमला किया। घायल छात्र को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और इलाज कराया गया है. वह अब घर पर है और ठीक है।
पढ़ें- Suzuki Alto: लॉन्चिंग से पहले ऑल्टो की तस्वीरें जारी.. नए लुक में ऐसे आती है नजर
बता दें कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ क्लास के कमरे में इधर-उधर घूम रहा है. वहीं जब यह घटना हुई तो आसपास के लोग अपने घर के छतों से तेंदुए को देखने के लिए खड़े थे।