उत्तर प्रदेश के महराजगंज में मृत पाया गया तेंदुआ
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में मृत पाया गया तेंदुआ
महराजगंज, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्थित वन्य जीव अभयारण्य में सोमवार को एक तेंदुआ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वन रेंज अधिकारी (एफआरओ) वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि कुछ गांववालों ने सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य में लक्ष्मीपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले अचलगढ़ बीट में तेंदुए का शव देखा।
अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की मौत कैसे हुई, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार शव का निपटान किया जाएगा।
सोहगी बरवा वन्यजीव अभयारण्य में पिछले पंद्रह दिनों में दूसरे तेंदुए का शव बरामद होने के बाद अधिकारी सतर्क हैं।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



