कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक ने आरोप लगाया है कि आरजी कर मुद्दे पर जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को राज्य में वामपंथी दलों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
अशोकनगर से टीएमसी विधायक नारायण गोस्वामी ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
गोस्वामी ने कहा कि नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद 14 अगस्त तक उनकी पार्टी के समर्थकों सहित आम लोग गैर-राजनीतिक आंदोलन में शामिल थे।
गोस्वामी ने आरोप लगाया कि हालांकि, मुश्किल हालात का फायदा उठाने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जैसे वामपंथी दल धीरे-धीरे परिदृश्य में उतर आईं और बाद में अपने अग्रिम मोर्चे को शामिल करके आंदोलन को नियंत्रित करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद की घटनाएं – जूनियर डॉक्टरों द्वारा धरना, आमरण अनशन कार्यक्रम, ‘द्रोहो’ कार्निवल (दुर्गा पूजा समारोह के खिलाफ विरोध रैली), शनिवार (नौ नवंबर) की रैली – ये सभी संकेत हैं कि आंदोलन को वामपंथी दलों और उनके अग्रणी संगठनों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। दक्षिणपंथी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी राज्य को अस्थिर करने की योजना में वामपंथियों से हाथ मिला लिया है, जो सफल नहीं होगी। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन