गैलरी इस्पेस के 35 साल पूरे होने के मौके पर व्याख्यान और प्रदर्शनियों का आयोजन

गैलरी इस्पेस के 35 साल पूरे होने के मौके पर व्याख्यान और प्रदर्शनियों का आयोजन

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 05:58 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 05:58 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) कला वीथिका ‘गैलरी इस्पेस’ के समकालीन भारतीय कला जगत में 35 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदर्शनियों और व्याख्यानों की एक शृंखला की शुरुआत प्रसिद्ध भारतीय और अंतरराष्ट्रीय समकालीन कलाकारों की कृतियों की प्रदर्शनी के साथ होगी।

‘एनसेस्ट्रल फ्यूचर्स’ नामक इस प्रदर्शनी को स्विस इतिहासकार डेमियन क्रिस्टिंजर क्यूरेट करेंगे।

इसके तहत 18 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक आयोजन होंगे जिनमें कला वीथिका के अतीत के साथ भविष्य पर दृष्टि रखने वाली उसकी समकालीन कलाओं की झलक मिलेगी।

यहां अरुणकुमार एचजी, आशीष साहू, अशोक आहूजा, हरेंद्र कुशवाहा, इशिता चक्रवर्ती, नंदिनी बागला, रवि अग्रवाल, शरद सोनकुसले, सोनिया मेहरा चावला आदि की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी।

भाषा वैभव नरेश

नरेश