Bajrang Punia Gets Death Threat : ”कांग्रेस छोड़ दो वरना… ये पहली और आखिरी चेतावनी है”, बजरंग पुनिया को मिली जान से मारने क धमकी

Bajrang Punia Gets Death Threat : बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें वॉट्सएप

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 06:35 PM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 06:35 PM IST

नई दिल्ली : Bajrang Punia Gets Death Threat : हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए और किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बने रेसलर बजरंग पूनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें वॉट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश मिला है। जिसमें लिखा है, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा, ये हमारा आखिरी संदेश है, चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं, जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।”

इस धमकी के बाद बजरंग ने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और जनता के बीच मशहूर होने की वजह से, इस धमकी ने लोगों के बीच चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को मिला सर्टिफिकेट, इन शर्तों पर रिलीज हो सकेगी फिल्म…देखें 

बजरंग पूनिया की सुरक्षा के किए जा रहे इंतजाम

Bajrang Punia Gets Death Threat : पुलिस का कहना है कि, वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने बजरंग और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

यह पहली बार नहीं है कि किसी देश के किसी मशहूर शख्स को इस तरह की धमकी मिली है, लेकिन लोगों का कहना है कि, यह घटना यह सवाल उठाती है कि किसी के विचार और राजनीतिक फैसलों की वजह से उसकी जान को कैसे खतरा हो सकता है। इस धमकी के बाद बजरंग पूनिया की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है और उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : सोमवार से बदलेगी इन 4 राशि के जातकों की किस्मत, भोलेनाथ की कृपा से पूरे होंगे अटके हुए काम 

बजरंग पुनिया ने हाल ही में थामा था कांग्रेस का दामन

Bajrang Punia Gets Death Threat : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो हुए थे। दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेताओं से उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. 4 सितंबर को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी और फिर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp