Narendra Modi swearing in ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में इन देशों के नेता होंगे शामिल, जानें कौन-कौन पहुंचा इंडिया

Narendra Modi swearing in ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में इन देशों के नेता होंगे शामिल, जानें कौन-कौन पहुंचा इंडिया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 08:00 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 08:00 PM IST

नई दिल्ली: Narendra Modi swearing in ceremony चुनाव के परिणाम आने के बाद अब साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार पीएम बनेंगे। रविवार 9 जून को नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में गोपनीयता शपथ लेंगे। जिसके लिए अब पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है। नरेंद्र मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के प्रमुखों को न्योता दिया गया है। जिसमें से कुछ भारत भी पहुंच चुके हैं।

Read More: Raipur Mekahara Hospital: रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इस हाल में मिली महिला सिक्योरिटी, देख फटी रह गई पुलिस की आंखें 

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन करेगा शिरकत?

Narendra Modi swearing in ceremony विदेश मंत्रालय के अनुसार, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित उसके पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के नेता शामिल होंगे। इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं। वहीं सीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

Read More: Road Accident: फिर खून से लाल हुई मध्यप्रदेश की सड़कें, दो ट्रकों की टक्कर से 4 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

भारत ने शनिवार को घोषणा की कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित उसके पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के नेता नौ जून को प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

Read More: Congress Parliamentary Meeting: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी, सर्वसम्मति के फैसले के बाद प्रस्ताव पास 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी होंगे शामिल

विदेश मंत्रालय ने कहा, “लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह नौ जून 2024 को निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।” इसने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के अलावा सभी नेता राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp