भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए केंद्र की ओर से मदद न मिलने पर एलडीएफ और यूडीएफ ने की हड़ताल

भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए केंद्र की ओर से मदद न मिलने पर एलडीएफ और यूडीएफ ने की हड़ताल

भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए केंद्र की ओर से मदद न मिलने पर एलडीएफ और यूडीएफ ने की हड़ताल
Modified Date: November 19, 2024 / 03:36 pm IST
Published Date: November 19, 2024 3:36 pm IST

वायनाड (केरल), 19 नवंबर (भाषा) केरल के वायनाड जिले में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने मंगलवार को सुबह से शाम तक हड़ताल का आह्वान किया, जिसके कारण अधिकतर दुकानें बंद रहीं और कई इलाकों में यातायात बाधित रहा।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत एलडीएफ और कांग्रेस नीत यूडीएफ ने आपदा के महीनों बाद भी केंद्र सरकार की ओर से भूस्खलन प्रभावित वायनाड के पीड़ितों के लिए सहायता न दिए जाने के खिलाफ अलग-अलग हड़ताल का आह्वान किया।

सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों पार्टियां चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भूस्खलन आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और बचे लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द आवश्यक सहायता प्रदान करे।

 ⁠

एलडीएफ ने आरोप लगाया कि केंद्र ने राजनीतिक कारणों की वजह से वायनाड को सहायता नहीं दी तथा वह राज्य के प्रति द्वेष भावना रखती है, जबकि यूडीएफ ने भूस्खलन से बचे लोगों की निरंतर दुर्दशा के लिए राज्य की वामपंथी सरकार की आलोचना की।

कई स्थानों पर हड़ताल का समर्थन करने वालों ने वाहनों को रोका, जिससे सुबह से ही यातायात बाधित रहा।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में